डीडीयू नगर में चढ़दी कला कार सेवा संस्था ने चलाया कोरोना चेकअप अभियान
8/04/2020 09:10:00 pm
फोटो, pnp: कोरोना जांच करते संस्था के कार्यकर्ता डीडीयू नगर: मंगलवार को चढ़दी कला कार सेवा संस्था द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन और पल्स चेकिंग के दूसरे चरण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चंधासी मंडी, नई बस्ती, खोया मंडी गुरुनानक मार्केट क्षेत्र में नगरवासियों का चेकअप अभियान चलाया गया मगर इस दौरान कोई भी संदेहास्पद नहीं मिला. चढ़दी कला कार सेवा संस्था द्वारा कुछ दिन पहले भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कॉलोनियों में थर्मल स्क्रीनिंग ऑक्सीजन और पल्स चेक अप का डोर टू डोर अभियान चलाया गया था. जैसा मालूम हो कि चढ़दी कलाकार सेवा संस्था पिछले 5 वर्षों से नगर में समाज सेवा के विभिन्न तरह के कार्यों में हमेशा अग्रणी रही है और जहां कहीं भी जनता को किसी सहायता की जरूरत पड़ी है तो संस्था ने आगे आकर उनका सहयोग किया है. और समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. इस चेकअप अभियान में चढ़दी कला कार सेवा संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह, सचिव मनमीत सिंह, सोनू सिंह और संस्था के अन्य वॉलिंटियर्स ने सहयोग किया. [रिपोर्ट: अमरजीत यादव, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट]
Tags