योगी सरकार के श्रम विरोधी विधेयक पास करने के खिलाफ श्रमिक करेंगे विरोध : अजय राय

योगी सरकार के श्रम विरोधी विधेयक पास करने के खिलाफ श्रमिक करेंगे विरोध : अजय राय


●Uttar pradesh News In Hindi 

Chandauli : योगी सरकार कारपोरेट की सरकार हो गई है, श्रम विरोधी विधेयक पास कराना मजदूर हितों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए मजदूर संगठन को एकजुट होकर विरोध करने का  आवाह्न श्रमिक नेता अजय राय ने किया.

सोशल मीडिया फोटो


श्री राय कहा ने कहा कि आरएसएस-भाजपा की योगी सरकार कारपोरेट की सरकार बन गई है. इस सरकार ने श्रम कानूनों में जो संशोधन किया है यह उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को अवरुद्ध करने का काम करेगा और अशांति को बढ़ावा देगा. 

उन्होंने कहा कि मजदूर संगठन ही नहीं देश के कुछ उद्योगपतियों तक ने सरकार को आगाह किया था कि श्रमिकों के हित में बने हुए कानूनों को खत्म करने से देश में औद्योगिक विकास में बाधा उत्पन्न होना तय है.  दुनिया में  जब भी श्रम कानूनों को कमजोर किया गया है, वहाँ बडे़ नुकसान उठाने पड़े हैं.

उन्होंने कहा कि इन विधायकों के बाद दरअसल उत्तर प्रदेश में सेफ्टी वाल्व के बतौर काम कर रहे श्रम विभाग जो न्यूनतम अधिकार भी हासिल थे, वह भी समाप्त कर दिए गए हैं और मजदूरों के हितों पर बड़ा कुठाराघात किया गया है

योगी सरकार ने हाईकोर्ट में हारने के बाद इन श्रमिक विरोधी विधेयक को लाने का फैसला किया. इसकी वैधानिकता की जांच कराई जाएगी और यदि आवश्यकता पड़ी तो उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी.

उन्होंने सभी मजदूर संगठनों से अपील किया कि वे एकजुट हो और आरएसएस और भाजपा की योगी सरकार की इस मजदूर विरोधी गतिविधि के खिलाफ अपना प्रतिवाद दर्ज कराएं.


.