![]() |
चकिया विकास खण्ड का रामशाला विद्यालय, फोटो:pnp |
चन्दौली: जहां कोरोना काल में बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं वहीं आदरणीय गुरु जी अर्थात प्रधानाध्यापक की लापरवाही से स्कूल भैंस के तबेला जैसा नजर आने लगा है. चारों ओर गंदगी पसरी हुई है.
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के चकिया तहसील के रामशाला गांव का है. यहां स्कूल में बकायदे चारदीवारी तो बन गई मगर अभी तक गेट भी बंद था लेकिन भैंस आराम से फील्ड में हरे घास को चरने में लगी हुई थी. गंदगी का आलम यह है कि यहां चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
![]() |
बदहाल विद्यालय फोटो-pnp |