 |
श्रद्धा सुमन समर्पित करते कांग्रेसी फोटो:pnp |
● आजादी दिलाने वाले शहीदों को भूला दी है केंद व राज्य की भाजपा सरकार : डॉ प्रमोद पांडेय सैयदराजा(चन्दौली): उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर 10 अगस्त से 20 अगस्त तक चलाए जा रहे अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 प्रमोद पाण्डेय ने नगर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.डॉ0 प्रमोद पाण्डेय जी ने कहा कि अगस्त क्रांति के समय हजारों सैनिकों ने शहादत दी तथा भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किया. इन शहीदों की शहादत की वजह से ही आज हमारा देश स्वतंत्र हो पाया है. परंतु आज की राजनीति में वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार अगस्त क्रांति को मनाना तो दूर एक बार उन शहीदों की चर्चा भी नहीं कर रही है.
सेवा दल के पूर्वी जोन के अध्यक्ष संतोष बिन्द ने कहा कि आजादी की लड़ाई में शहीद हुए तमाम शहीदों की शहादत को कांग्रेस कभी भी व्यर्थ नहीं जाने देगी. चाहे वर्तमान सरकार कांग्रेसियों की कितनी भी आवाज दबा लें, हम कांग्रेसजन उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.
 |
शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया कांग्रेसियों ने |
उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने स्वाधीनता आंदोलन और स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों को न्यौछावर कर जो स्वतंत्र भारत का सपना देखा था. उनकी कुर्बानी की वजह से हम सभी देशवासियों को आजादी मिली. उनके सपनों के भारत को आज की वर्तमान सरकार अपने कुप्रचार से भारत की पूरी जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है. जिस प्रकार से आरएसएस जैसे संगठनों ने अगस्त क्रांति और आजादी के दीवानों की मुखबिरी अंग्रेजों के लिए की. इन्हीं के आधार पर वर्तमान सरकार काम कर रही है और इनके मूल्यों को कुचलने का कार्य कर रही है,क्योंकि आजादी में इनका कोई योगदान नहीं है, इसलिए इतिहास के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस अवसर पर रजनीकांत पाण्डेय, प्रेमशंकर तिवारी, धरनीधर तिवारी, रामानन्द यादव, संजय तिवारी, मुनीर खान, राधेश्याम यदुवंशी,अछैवर उपाध्याय, सत्येंद्र उपाध्याय, प्रदीप मिश्रा, ध्रुव मिश्रा,वैभव तिवारी, रमेश बिन्द,मनोज द्विवेदी,रोहित उपाध्याय,चन्दन पाण्डेय सहित उपस्थित रहे. रिपोर्ट: रविन्द्र यादव