Chandauli: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

Chandauli: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

Uttar Pradesh News In Hindi

Chandauli: अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.मगर युवक की मौत ने पुलिस के लिए कई सवाल भी छोड़ दिया है?

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवनपुर गांव निवासी विकास उर्फ पांचू 19 वर्ष रविवार की भोर में अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला हुआ था.

 इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी ग्रामीणों को उस समय हुई, जब लोग बाहर निकल कर सड़क पर टहल रहे थे. सड़क पर लावारिस हालत में शव पड़ा देख उसकी शिनाख्त जीवनपुर गांव निवासी मंगल जायसवाल के पुत्र विकास के रूप में की गई. 

इसकी सूचना तत्काल पुलिस के साथ परिजनों को दी गई. रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंची मां माधुरी ,पिता मंगल जायसवाल, छोटा भाई आंचु का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मां शव में लिपटकर रोते रोते बेसुध हो जा रही थी. 

कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

पुलिस के लिए कई सवाल छोड़ गया मंगल !

अब सवाल यह है कि मंगल को रौंदने वाला वाहन कौन था? क्या उसने जान बूझकर अपने वाहन के चपेट में ले लिया. जब मंगल रोज टहलने जाता था तो उस पर किसकी नजर गड़ी हुई थी, ऐसे में क्या उसकी किसी से दुश्मनी थी. 

अज्ञात वाहन से मंगल की मौत पुलिस के लिए कई सवाल खड़ा करती है. क्या इस मुद्दे की पुलिस जांच करेगी अथवा उसे सामान्य एक्सीडेंट मानकर फाइलों में दबा देगी. 

कितना मिलता है एक्सीडेंट में मुआवजा ?

सरकार ने मोटर व्हीकल (संशोधन) बिल 2019 लोकसभा में पेश कर दिया है. मोटर व्हीकल (संशोधन) बिल में सरकार ने सड़क हादसों के कारण होने वाली मौत पर पांच लाख रुपये के मुआवजे का प्रस्ताव किया गया है. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को इस बिल में 2.5 लाख रुपये का मुआवजा देने की सिफारिश की गई है. 

बशर्तें दुर्घटना करने वाली गाड़ी की पहचान हो जाए और पुलिस उसके खिलाफ एक्शन रिपोर्ट लगा दे.