साइकिल यात्रा निकालकर चंदौली जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचने के बाद जनपद के विभिन्न समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम का एक पत्र चन्दौली डीएम को सौंपा जाएगा.
![]() |
फोटो: सोशल मीडिया |
अलीनगर(चन्दौली): खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव के नेतृत्व में सोमवार को अलीनगर से साइकिल यात्रा निकालकर चंदौली जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचने के बाद जनपद के विभिन्न समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम का एक पत्र चन्दौली डीएम को सौंपा जाएगा.
जनपद में सड़कों की खस्ता हालत में सुधार, युवाओं को रोजगार , प्रदेश में बढ़ते अपराध के रोकथाम ,जनपद में किसानों को खाद की कमी आदि समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय साइकिल यात्रा के तहत पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम पत्रक सौंपने का काम जिलाधिकारी को करेंगे.
संतोष यादव ने बताया कि प्रदेश में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई ,अपराध आदि बढ़ता जा रहा है, जिसको रोकने में प्रदेश और देश की सरकार नाकाम साबित हो रही है.
कोरोना काल में जनता परेशान हो रही है. लोगों के रोजगार छीन लिए गए हैं. मजदूर भूखे मर रहे हैं किसान संसाधन के अभाव में कर्ज में डूबता जा रहा है. सरकार इसका कोई इंतजाम नहीं कर रही है. इसको लेकर आम जनता में काफी आक्रोश है.