Chandauli में कोरोना एल-3 इलाज की व्यवस्था की IPF ने उठाई मांग

Chandauli में कोरोना एल-3 इलाज की व्यवस्था की IPF ने उठाई मांग

● Uttar Pradesh News In Hindi

कोरोना पीड़ितों की लगातार बढ़ती संख्या और मौत पर जताई गई चिंता 

"चन्दौली में तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है. मौतें भी एक दर्जन हो गई. अब तक यहां कोरोना एल-3 हॉस्पिटल इलाज की व्यवस्था न होने से स्थिति बदतर होनी शुरू हो गई है."   

कोरोना एल -3 इलाज की उठाने वाले IPF नेता फोटो:pnp


Purvanchal News Print     

Chandauli: जनपद में कोरोना पीड़ितों की मौत की संख्या दहाई में पहुँचने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के नेता अजय राय ने भाजपा सरकार से तत्काल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एल-3 अस्पताल निर्मित करने की मांग की है.

 उन्होंने जनपद में एक दर्जन कोरोना पीड़ितों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने कहा जनपद में इलाज के अभाव में लोगों को वाराणसी भेजा जा रहा है और जनपद में उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है. 

यहां तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रभाव में यह भी दिखा है कि इसकी रोकथाम के नाम पर जो कुछ भी अभी तक किया गया, वह बेहद कम था. 

चन्दौली जनपद की स्थिति भी प्रदेश के अन्य जनपदों से अलग नहीं रह गई है. यहां भी उसी तरह क्वारन्टीन सेंटर्स में दुर्व्यवस्था और इलाज का अभाव मौजूद है. 

दरअसल, योगी सरकार घोषणाएं तो बहुत कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर बजट और अन्य संसाधनों के अभाव में वह दिखाई नहीं दे रही. सिर्फ और सिर्फ प्रशासनिक अमले से जवाब तलबी की जा रही है लेकिन उसे जवाब देह बनाने के लिए जो संसाधन मुहैया कराने थे. 

वह कोरोना महामारी के प्रारंभ से ही न तो केंद्र सरकार सरकार द्वारा और ना ही राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में बड़े पैमाने पर लोग कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं और भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

 उन्होंने सरकार से अपील की चन्दौली जैसा जनपद जो आदिवासी दलित भी बहुतायत संख्या में हैं और देश के अति पिछड़े जनपदों में आता है, जिसे सरकार ने अति महत्वाकांक्षी जिले में शामिल किया है. वहां तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था कराना सुनिश्चित की जाए. 

रिपोर्ट: विशाल पटेल