PM Parliamentary Constituency: सड़क पर धान की रोपनी कर किया विरोध प्रदर्शन

PM Parliamentary Constituency: सड़क पर धान की रोपनी कर किया विरोध प्रदर्शन

●Uttar Pradesh News In Hindi 

बीते एक जुलाई को रामनगर के समाजसेवियों ने कोदोपुर बैठकर प्रशासन-शासन से गुहार लगाया था. विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुँचकर समस्या समाधान का आश्वासन भी दिया मगर सब झूठा निकला. आज विरोध में सड़क पर धान की रोपाई कर दी. 

 सड़क पर धान की रोपाई करते युवक फोटो -pnp
Purvanchal News Print 

रामनगर/वाराणसी: नगर पालिका परिषद रामनगर के कोदोपुर में हर तरफ कीचड़ युक्त रास्ते से आजिज होकर आज यहां के युवाओं ने धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में रास्ते पर इकट्ठा हुए सीवर युक्त पानी में धान की रोपाई कर शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

 धान रोपाई के पश्चात धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के अभिन्न अंग रामनगर के कोदोपुरवासियों की तकलीफें न तो प्रशासन को दिखाई देती है और न ही कोई जनप्रतिनिधि ही रुचि दिखा रहे हैं. 

यह भी कहा कि बीते एक जुलाई को नगर के समाजसेवियों ने इसी स्थान पर बैठकर प्रशासन सहित शासन से गुहार लगाया था और विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मौके पर पहुँचकर समस्या समाधान का आश्वासन भी दिया था.

लेकिन आज तक विधायक के आश्वासन का लाभ कोदोपुरवासियों को नहीं मिला. विरोध प्रदर्शन के अवसर पर मुख्य रूप से धीरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा अजय, गोलू, मनीष, प्रियम सहित अन्य लोग थे.

[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]