दारु पीने के दौरान विवाद होने पर साथियों ने ही हत्या कर लाश को घर के पिछवाड़े गाड़ दिया

दारु पीने के दौरान विवाद होने पर साथियों ने ही हत्या कर लाश को घर के पिछवाड़े गाड़ दिया

Chandauli News In Hindi

सिद्धार्थ की हत्या उसके दो साथियों ने ही कर दी. लाश को गाड़ दिए, फिर 20 लाख फिरौती मांगी. मगर अंततः उनका पाप सामने आया और दोनों हत्यारे साथी गिरफ्तार हुए. उनकी निशानदेही पर लाश को गड्ढे से निकाला गया.

 पूर्वांचल/चन्दौली: यूपी के जनपद चंदौली में जहाँ तीन दिनों से लापता किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी, बाद में परिजनों को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई.


आरोपियों ने हत्या कर शव को अपने घर के पिछवाड़े जमीन में दफना दिया था. जिसमें दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि सिद्धार्थ अपने मित्रों में जो कन्हैया के साथ बैठकर शराब पी रहा था उसी दौरान सिगरेट लाने को लेकर आपसी विवाद के बाद दोनों भाइयों ने मिलकर की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया. 

दो दिन बाद एक मंगढ़त एवं शातिराना कहानी बनाकर वे सिद्धार्थ के फोन से उसके परिजनों को फोन करके 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. 

ताकि पुलिस के ध्यान को बांट सकें और साथी अमित और कन्हैया के ऊपर पुलिस का ध्यान ना जाए लेकिन पुलिस द्वारा अच्छी इन्वेस्टिगेशन कर मामले का खुलासा कर दिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


वही मृतक के परिजन से बात चित से पता चला की दोनों में बढ़िया मृत्रता थी, दोनों में पहले से कोई आपसी गहमा - गहमी या किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नही थी. 

पर ये उसने क्यों हत्या कर दी. हम लोग भी नहीं बता सकते हैं  आखिर एक दोस्त ही दोस्त का कातिल कैसे हो गया. 

पकड़े गए दोनों कातिल अमित गोकुलपुर, कन्हैया खरवार झांसी चंदौली थाना का रहने वाला है. गिरफ्तार करने वाले टीम में शामिल रहे चन्दौली व मुग़लसराय थाना प्रभारी मय हमराही के साथ चन्दौली प्रभारी स्वाट टीम के लोग.

Source: भूपेन्द्र कुमार