चकिया ब्लॉक का रामपुर कला बना कोरोना डेंजर जोन, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची पैंतालीस के पार

चकिया ब्लॉक का रामपुर कला बना कोरोना डेंजर जोन, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची पैंतालीस के पार

 ●Purvanchal News In Hindi

कोरोना मरीजों को ग्राम प्रधान व सफाई कर्मियों के भरोसे  छोड़ दिया गया है, यह तब है जब जनपद प्रभारी मंत्री व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल का आगमन इस जनपद के गांव रामपुर में अक्सर होता है।  

आईपीएफ व मजदूर किसान मंच के नेता अजय राय ने लगाया आरोप, कोरोना मरीजों के साथ हो रही लापरवाही


चन्दौली: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रति अब योगी सरकार का समर्पण कहें या जनपद के जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना माहामारी रोकने के गाइड लाइन का पालन न करने के प्रति आपराधिक लापरवाही कहें. 

कोरोना मरीजों को असहाय छोड़ दिया गया हैं. यह तब है जब जनपद प्रभारी मंत्री व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल का आगमन इस जनपद में लगातार होता है।  

जिले की समीक्षा बैठक के बाद यहां पहुंचते हैं। वे जिस गाँव में अभी हाल में ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। उस गाँव में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बाद भी सुरक्षित लोगों के प्रति कोई संवेदना न हो तो, तब हम उसे क्या कहें ? उस गाँव को केवल ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी के भरोसे छोड़ दिया गया है। 

आप सच समझ रहे हैं-जी हां, हम बात कर रहें चन्दौली जनपद में चकिया ब्लॉक के रामपुर कला ग्राम पंचायत का, यहां से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ अपवाद को छोड़कर उत्तर प्रदेश के इस  गाँव में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिलने की खबर है और शासन- प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा का कोरोन्स से बचाव का इंतजाम नहीं दिख रहा है।

आलम यह है कि यहां किसी जबाबदेह अफसर की जबाबदेही नहीं दिख रही है । भाजपा नेताओं की टोली को भी धन्यवाद कहा जाए, जो  अभी सेवा सप्ताह मना चुके हैं। जो जगह-जगह झाड़ू लगाकर सफाई अभियान के प्रति जागरूक होने के संदेश लोगों  बीच बांटते रहे। अगर इनका सेवा सप्ताह उस गाँव में मन गया होता तो शायद यहां के मरीजों का भला हो जाता।  

खबर है कि अब तक उस गाँव में पैतालीस कोरोना मरीजों की संख्या पहुँच चुकी हैं, यह आंकड़ा कुछ आगे पीछे हो सकता है, मगर यहां की हालत को ठीक नहीं कहा जा सकता है।

 कोरोनो माहामारी रोकने की जिम्मेदारी  ग्राम पंचायत के प्रधान व सफाई कर्मचारी पर छोड़ सभी ने पल्ला झाड़ लिया है। 

आईपीएफ नेता अजय राय ने जिला प्रशासन से उस गाँव में लगातार बढ़ रहीं मरीजों की संख्या को देखते हुए तत्काल रोक थाम, साफ सफाई, सरकार की गाईड लाईन का पालन कराने व इम्युनिटी पावर  बढ़ाने की विटामिन, गिलोय का टैबलेट, काढ़ा की समुचित व्यवस्था बढ़ाने, माक्स व सैनेटाइजर घर-घर पहुंचने की मांग की है.