●Chandauli News In Hindi
धीना (चन्दौली): थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में युवक की मौत के आरोपित मां व पुत्री को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपित मंशा देवी व नाबालिक पुत्री को किशोर अपचारिक के तहत कार्रवाई कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
बीते दो जुलाई माह में सिलौटा गांव में जमीनी विवाद में सूबेदार यादव व रमेश यादव में जमकर लाठी डंडे चले थे. इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाही में जुट गई थी.
वही मारपीट में घायल प्रदीप यादव का इलाज के दौरान सात जुलाई को मौत हो गई. इसमें पुलिस ने रमेश यादव को हत्या के आरोप में गिरप्तार कर जेल भेज दिया था.
पुलिस ने मंगलवार को मंशा देवी व नाबालिक पुत्री को किशोर अपचारिक के तहत कार्रवाही कर बाल सुधार गृह भेज दिया.
इस सम्बंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने कहा कि जमीनी विवाद के मारपीट में एक पक्ष के युवक की मौत पर तीन आरोपित में एक युवक को पहले जेल भेजा जा चुका है.
मंगलवार को आरोपित युवक की पत्नी व नाबालिग पुत्री को किशोर अपचारिक की कार्यवाही कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
Source: रविन्द्र यादव