अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक सिपाही की मौत, दूसरा घायल

अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक सिपाही की मौत, दूसरा घायल

Prayagraj News In Hindi


                              पूर्वांचल/ प्रयागराज:
जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरदेव नगर इलाहाबाद- लखनऊ हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक सिपाही की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज ऊंचाहार में चल रहा है.

मृत सिपाही फिरोजाबाद के सिरसा गंज का तने वाला है. घायल सिपाही का इलाज  एनटीपीसी ऊंचाहार के हॉस्पिटल हो रहा है. 

 जानकारी के मुताबिके जनपद के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही अपनी पिकेट ड्यूटी में जा रहा था तभी यह हादसा हुआ है. 

इस हादसे में सिपाही की मौत हो गई है. मृत सिपाही अतुल कुमार फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज का रहने वाला है. 

इस मृत सिपाही के साथ घायल अन्य दूसरा जवान रामअवतार को एनटीपीसी ऊंचाहार में भर्ती कराया गया है, जहां हालत स्थिर बतायी जा रही है.