प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के तहत भाजपाइयों ने साफ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के तहत भाजपाइयों ने साफ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

 Chandauli News In Hindi


अलीनगर( चन्दौली): भाजपा पिछड़ा मोर्चा द्वारा बुधवार को राम जानकी पोखरा अलीनगर में प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के तहत साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देने का काम कार्यकर्ताओं ने किया.

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के रूप में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा साफ-सफाई वृक्षारोपण दान चश्मा वितरण आदि का कार्यक्रम किया जा रहा है. 

इसी के तहत बुधवार को भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सतीश चौहान के नेतृत्व में राम जानकी पोखरा अलीनगर पर साफ सफाई किया गया. 

यही नहीं इन्होंने प्रत्येक सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक भी किया. 

इस मौके पर चेयरमैन संतोष खरवार, राणा सिंह, चेतन चौहान ,भरत चौहान, कुंदन सिंह, संजय चौहान, प्रकाश चौहान, रोशन पटेल, संतोष शर्मा ,प्रभु नाथ यादव, शाहिद खान, जेपी गुप्ता आदि मौजूद रहे. 

Source: रविन्द्र यादव