●Chandauli News In Hindi
नौगढ़(चन्दौली): तहसील नौगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से गढ़वा, देवरीकला, लेड़हा में तीन भैंस सहित कुल छह गोवंश की मौत हो गई. इससे पशु पालकों पर आफत आ गई है. बुधवार को तहसील से गढ़वा गांव के लेखपाल चंदन व अन्य गांवों में टीम पहुंचकर रिपोर्ट इकठ्ठा कर रही है.
मंगलवार को चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव आकाशीय बिजली गिरने से जगन्नाथ दुबे की भैंस ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी तरफ नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में फुलगेन पुत्र राजाराम की दो भैंस मड़ई में बंधी हुई थी.
अचानक कड़की बिजली की तरंगों ने मवेशियों को अपने आगोश में ले लिया. लेड़हा गांव में भी संजय यादव पुत्र रामकेश की एक गाय और दो बैल और रामकेश पुत्र शोभू की एक गाय और दो बछड़े जंगल में गए थे, बिजली की तरंगों ने अपने आगोश में ले लिया और गोवंश मौके पर दम तोड़ दिया.
पशुपालकों ने तहसीलदार नौगढ़ समेत पशु चिकित्सक और गांव के लेखपाल को सूचना दे दी. पशुपालकों ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब मुआवजा राशि दिलाने का अनुरोध किया है . आज राजस्व विभाग की टीम भी पहुंच गई.
Source: अशोक जायसवाल