आकाशीय बिजली से हुई मौत में जल्द मुआवजा दें योगी सरकार: बाबूलाल

आकाशीय बिजली से हुई मौत में जल्द मुआवजा दें योगी सरकार: बाबूलाल

 Chandauli News In Hindi


अलीनगर/चन्दौली:
बरसात में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. जिसको मुआवजा दिलाने की मांग सपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जा रहा है. 

इसके तहत बुधवार को सपा नेता बाबूलाल यादव छिमिया गांव में बिट्टू पासवान,परोरवा गांव में विजय पाल व छोटू सराय में राजन यादव की मौत के बाद उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया.

 इन्होंने कहा कि शासन द्वारा आकाशीय बिजली से मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से शासन द्वारा मुआवजा दिलाई जाए. चेताया कि इसमें हीलाहवाली अधिकारियों द्वारा किया गया तो सपा कार्यकर्ताओं सड़क पर उतरने का काम करेंगे. 

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से महेंद्र गायक, राजेंद्र पाल, मोहम्मद यासीन, बंसराज पासवान, रवि आदि मौजूद रहे. 

Source: रविन्द्र यादव