●Uttar pradesh News In Hindi
Lucknow: यूपी योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात आठ पुलिस अधीक्षक सहित 13 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण करने का आदेश जारी किया.
इस आदेश में हमीरपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, रायबरेली, कानपुर देहात, खीरी, हरदोई व उन्नाव जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. समझा जाता है कि सरकार ने इन जिलों में बढ़ते अपराध की वजह से इन्हें हटाया है. इन तबादलों को अपराध से जोड़कर देखा जा रहा है. वही पांच अधिकारियों को भी अच्छे काम करने के लिए नई पोस्टिंग दी गई है.
इस प्रकार कुल 13 आईपीएस अधिकारियों को योगी सरकार ने देर रात तक स्थानांतरित कर दिया.
खबरों के अनुसार पुलिस अधीक्षक हरदोई अमित कुमार को यूपी 112 एसपी बनाकर लखनऊ भेजा गया है. इस प्रकार कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को हरदोई का एसपी बनाया गया है. उन्नाव का एस पी आनंद कुलकर्णी को बनाया गया है जो अभी तक राजधानी में ईओडब्ल्यू का काम देख रहे थे. एसपी यातायात मुजफ्फरनगर श्री राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का एसपी बनाया गया है. रायबरेली के एसपी स्वप्निल मम गेन अब पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाए गए हैं. जबकि हमीरपुर श्लोक कुमार रायबरेली में एसपी होंगे. एसएसटी एटीएस लखनऊ विनोद कुमार सिंह अब पुलिस अधीक्षक कुशीनगर होंगे. जबकि पुलिस अधीक्षक उनाव रोहन पी कनय को सेनानायक 4 वीं वाहिनी पीएससी प्रयागराज बनाया गया है. लखनऊ 35 वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक रहे केशव कुमार चौधरी को एसपी कानपुर देहात बनाकर भेजा गया है.
इसी प्रकार सिद्धार्थनगर के एसपी विजय दूल को खीरी होंगे और यहां खीरी के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार को 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है. एसपी कुशीनगर रहे विनोद मिश्रा को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है. वहीं प्रयागराज गंगा पार से हटाए गए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को हमीरपुर का एसपी बनाया गया है.