Update News: एसपी चन्दौली ने सुबह एक दरोगा व तीन सिपाही को निलंबित किया, दोपहर बाद धानापुर एसएचओ पर गिरी गाज

Update News: एसपी चन्दौली ने सुबह एक दरोगा व तीन सिपाही को निलंबित किया, दोपहर बाद धानापुर एसएचओ पर गिरी गाज

Chandauli News In Hindi

आज सुबह में पुलिस कप्तान ने जनपद के चकिया कोतवाली के उपनिरीक्षक जनार्दन सिंह व अलीनगर पुलिस चौकी के दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. दोपहर बाद धानापुर एसएचओ पर गाज गिर गई. "एसपी का एक्शन" जानने के लिये खबर आगे पढ़ें.



पूर्वांचल/चन्दौली: पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल एक्शन में आ गए हैं. सुबह चकिया में एक दरोगा व अलीनगर में तीन सिपाही निलंबित किये गए तो दोपहर बाद धानापुर एसएचओ विनोद कुमार पर गाज गिर गई. उन्हें लापरवाही के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है. 
ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है.


 पुलिस सूत्रों की मानें तो जनपद के चकिया कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक जनार्दन सिंह अवैध बालू लदी गाड़ियों से बराबर वसूली करने में जुटे रहते थे. 

उनकी बार-बार शिकायत एसपी के यहां पहुंच पहुंचती रहती थी. शासन और उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद भी इनका वसूली का क्रम नहीं रुक रहा था. 

जहां वहां के कोतवाली प्रभारी अपराधियों को पकड़ने में गश्त में जुटे रहते थे, वही निलंबित थानेदार जनार्दन सिंह की नजर बालू लदी गाड़ियों पर रहती थी. 

आगे की खबर यह है कि एसपी ने ओवरलोड वाहनों व बालू लदी गाड़ियों के खेल में शामिल अलीनगर के जफर पुरवा चौकी में तैनात अखिलेश व संतोष कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया है. इस तरह आज एक दरोगा व तीन सिपाही के निलंबन से पुलिस महकमे हड़कम्प मच हुआ है.

Tags