Bihar Election की घोषणा के बाद शासन-प्रशासन ने किया बूथों का निरीक्षण, काम मे आई तेजी

Bihar Election की घोषणा के बाद शासन-प्रशासन ने किया बूथों का निरीक्षण, काम मे आई तेजी

Bihar Election 2020, विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की घोषणा होने के बाद शासन-प्रशासन की तैयारी में तेजी ला दिया है और ताबड़तोड़ वरीय पदाधिकारियों का क्षेत्र में दौरा शुरू हो गया है। ●Purvanchal News Print

●Edited By- Sanjay Malhotra

मतदान केंद्र पर अधिकारी

बिहार/ दुर्गावती (कैमूर)। Bihar Election-2020 (विधानसभा चुनाव )को लेकर निर्वाचन आयोग की घोषणा होने के बाद ही शासन-प्रशासन चुनाव तैयारी में तेजी ला दिया है और ताबड़तोड़ वरीय पदाधिकारियों का क्षेत्र में दौरा शुरू हो गया है। 

बूथों का निरीक्षण करते अफसर






घोषणा होने के बाद दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार, उप विकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, कृषि समन्वयक कालिका सिंह आदि पदाधिकारियों ने दुर्गावती क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील बूथों का दौरा किया।

 जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज गया है और जहां रविवार को दर्जनों पदाधिकारी डीएम के आदेश होते ही बूथों का निरीक्षण करने में जुट गए और संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया जा रहा है।

बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चौक चौराहे से झंडा बैनर पोस्टर उतारा जा रहा है। 

बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा जिसमें कैमूर जिले में पहले चरण के तहत मतदान 28 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा जिसके लिए 10 अक्टूबर को ही नामांकन का अंतिम समय निर्धारित किया गया है तथा वोटों की गिनती 10 नवंबर को मोहनिया बाजार समिति में होना तय हो गया है 

वहीं कोविड-19 के मध्य नजर मरीजों के लिए विशेष समय मतदान के लिए दिया जाएगा और सभी तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

 जिसमें शौचालय बिजली के अलावा सहायक को मदद के लिए तैनात किया जाना है।

दूसरी तरफ एक हजार से अधिक मतदान वाले बूथ होने पर अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाया जाएगा और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध व्यक्तियों के लिए ऑनडिमांड बैलट पोस्टल बैलट जारी किया जाएगा।