क्षेत्र के डेरवा कला गांव स्थित काली मंदिर परिसर इन दिनों जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। जिसका प्रभाव नाबालिक बच्चों के साथ छात्रों पर भी पढ़ रहा है।
●Purvanchal News Print
Edited By- Vishal patel
अलीनगर/चन्दौली। थाना क्षेत्र के डेरवा कला गांव स्थित काली मंदिर परिसर इन दिनों जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। जिसका प्रभाव नाबालिक बच्चों के साथ छात्रों पर भी पढ़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस यह जानकर भी चुप है।
क्षेत्र के डेरवा कला गांव पाल बस्ती से सटा काली मंदिर परिसर इन दिनों जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। जिससे लॉकडाउन में बंद चल रहे स्कूल के कारण नाबालिक बच्चे व छात्र भी इसके जद में बिगड़ रहे हैं।
यही नहीं इसकी वजह से रात में छोटी मोटी चोरियों को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी कई बार पुलिस से किया।
लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद भी यहां स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ।ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है।