दुर्गावती: आउटलेट से सड़क पर बह रहा पानी, प्रशासन बेखबर

दुर्गावती: आउटलेट से सड़क पर बह रहा पानी, प्रशासन बेखबर

करोड़ों रुपया खर्च के बाद भी आउटलेट से होकर सड़क पर पानी बह रहा है। सड़क से पानी बहने के कारण सड़क में गड्ढा हो गया है जिससे वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Purvanchal News print

●Edited By- Sanjay Malhotra

जलजमाव से सड़क खराब

                  बिहार/दुर्गावती (कैमूर)। करोड़ों रुपया खर्च के बाद भी आउटलेट से होकर सड़क पर पानी बह रहा है। सड़क से पानी बहने के कारण सड़क में गड्ढा हो गया है जिससे वाहनों के आवागमन में  काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

यह मामला है दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के कुल्हड़िया- कोट्सा  माइनर का है। जहां पर हाल ही में नहर के लाइनिंग का कार्य किया गया है। इसके बावजूद भी आउटलेट को नहीं बनाया गया है, जिससे पानी सड़क पर होकर खेत तक जा रहा है। 

बताते चलें कि 82 करोड़ रुपए की लागत से  लरमा पंप कैनाल नहर में लाइन का कार्य  कराया गया है। नहर में ढलाई के कार्य मे  की जा रही अनियमितता को लेकर कई बार किसानों के द्वारा इसकी शिकायत की गयी।

इसके बावजूद भी कार्य कर रही एजेंसी के ऊपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। लरमा पंप कैनाल मुख्य नहर से निकलने वाली कुल्हड़ीया  कोटसा माइनर में इटही गांव के सामने जगह-जगह आउटलेट से होकर सड़क पर पानी वह रहा है जिससे सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढों में से होकर पानी बह रहा है।

 जिसमें से होकर गाड़ियों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जगह-जगह आउटलेट खराब होने के कारण लोगों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो से खड़सरा कोट्सा होते हुए दुर्गावती ककरैत पथ को जोड़ता है। सब कुछ जानते हुए भी शासन प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने हुए है।