युवा खरवार महासभा ने की बैठक एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

युवा खरवार महासभा ने की बैठक एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

 खरवारों का इतिहास गौरवशाली रहा है और खरवार समाज शासक रहा है। रामगढ़ पद्मा स्टेट से लेकर अंगोरी और सरगुजा तक हमारा शासन रहा है। 

●Purvanchal News Print

●Edited By-Sanjay Malhotra      

बैठक में बोलते हुए खरवार महासभा के पदाधिकारी

बिहार/ दुर्गावती (कैमूर)।
प्रखंड के स्टेशन रोड में युवा खरवार महासभा प्रखंड इकाई की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कमला खरवार ने की। संचालन रामू खरवार जिलाध्यक्ष युवा खरवार महासभा ने की.

इस मौके पर खरवार अरुण कुमार वर्मा प्रदेश संयोजक युवा खरवार महासभा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खरवारों का इतिहास गौरवशाली रहा है और खरवार समाज शासक रहा है ।

रामगढ़ पद्मा स्टेट से लेकर अंगोरी और सरगुजा तक हमारा शासन रहा है, बाद के दिनों में विदेशी ताकतों द्वारा छल और बल का प्रयोग कर हमारे शासक वर्गो को हराकर राजपाट को छीनने का कार्य किया गया था।

 जहां यह खरवार समुदाय अपने मूल जगहों से विस्थापन कर अपनी जातिय पहचान को छिपा लिया और आर्थिक रुप से कमजोर होने की वजह से हालात से समझौता कर संभ्रांत सेठ साहूकारों के घर में भिन्न भिन्न श्रमसाध्य कार्यो को करने की वजह से इनके जातिय कालम में कहार कमकर अंकित कर दिया हैं।

 जिससे हमारा पहचान बाधित हो गया, इस समस्या का समाधान हेतू हमें एकजूट होकर विधान सभा चुनाव में मतदान करना होगा । 

वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने वर्ष 2014 के कोचस के सम्मेलन में कहा था कि खरवार समाज का आधा काम हो गया है। आधा काम बाकी है। जब मैं सरकार में आऊंगा और मुख्यमंत्री बनूंगा तो, वह आधा कार्य भी पूर्ण करा दूंगा परंतू यह समय छः वर्ष समय बीत गया हमारी समस्याएं ज्यों की त्यों हैं।

नीतीश कुमार ने विगत छः वर्षो से खरवार के जाति प्रमाण पत्र की समस्या समाधान न करके छलने का कार्य किया है, यह समाज अब उनके भुलावें में नहीं आयेगा और आनेवाले चुनाव में एनडीए गठबंधन सरकार को उखाड़ कर फेंकने का कार्य किया जाएगा।

वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश खरवार ने कहा कि  देश में जब जब युवा एकजूट होकर हक अधिकार की लडा़ई के लिए हुंकार भरा है,

 तब तब परिवर्तन हुआ है। आज वक्त आ गया है हमें अपनी जातीय पहचान को स्थापित करने के लिए राज्य में परिवर्तन का बिगुल फूंकना होगा तब जाकर हमारे समाज का जाति पहचान स्थापित होगा।

 वहीं गौतम खरवार मुखिया प्रतिनिधि रामगढ़ ने कहा कि खरवार समुदाय का पहचान विगत 70 वर्षों से भिन्न भिन्न पर पेशा कार्य करने की वजह से बाधित है।

 इस समस्या का समाधान हेतु हमें एकजुट होकर विधानसभा के चुनाव में खरवार समुदाय की ताकत को बताना होगा वही अतिथियों का स्वागत जितेंद्र खरवार ने करते हुए कहा कि सपने को लक्ष्य के साथ जोड़ दीजिए मंजिल स्वयं प्राप्त हो जाएगा।

 इसके लिए प्रखंड से पंचायत स्तर का गठन करना होगा, वहीं संबोधन करने वालों में शशिकांत खरवार जिलाध्यक्ष रोहतास रवि खरवार उपाध्यक्ष कैमूर विजय चंद्र खरवार पंकज खरवार संजीत खरवार उमाशंकर खरवार बेचू खरवार इंद्रसेन खरवार शिवानंद खरवार दिलीप खरवार सहित आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।