![]() |
फोटो: बातचीत करते हुए विधायक सुशील सिंह व अन्य |
कमालपुर/ चंदौली।अहिकौरा मार्ग पर रविवार की सुबह बहेरी गांव के सामने डम्फर से गिट्टी गिरवाते समय हाइटेंशन तार के चपेट में आने से पीडब्ल्यूडी मेठ बब्बन खरवार को मौत हो गई।
बहेरी गांव निवासी बब्बन खरवार पीडब्ल्यूडी विभाग में मेठ के पद पर कार्य करता है। रविवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे कमालपुर अहिकौरा मार्ग पर गड्ढों को पाटने के लिए डम्फर से गिट्टी गिरवा रहे थे।
अचानक डम्फर हाइटेंशन तार में सटने से करेंट के चपेट में आने से मेठ बब्बन खरवार की मौके पर मौत हो गई।इससे पत्नी कस्तूरा सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
मौके पर पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता लालबहादुर व एई डीएन यादव ने कागजी कार्यवाही कर परिजनों को विभागीय सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया। मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने परिजनों को हर सम्भव मदद देने का भरोसा देते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से विभागीय सहयोग देने का निर्देश दिया।
चौकी प्रभारी महुंजी धर्मेंद्र कुमार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, कृष्णकुमार, टप्पू सिंह, छोटक सिंह, जयनाथ यादव,अनिल सिंह, दुलारे यादव एडवोकेट आदि रहे।
source: रविन्द्र यादव