●Bihar News In Hindi
दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुल्हड़ीया गांव स्थित चौक पर एक गुमटी में मोबाइल की दुकान में चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया। जब आरोपियों को पुलिस उठा कर थाने लाई, तब उनके घर के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया ।
![]() |
सड़क पर बवाल करती महिलायें |
बिहार/ दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुल्हड़ीया गांव स्थित चौक पर एक गुमटी में मोबाइल की दुकान शनिवार की रात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया. जिन लोगों को पुलिस ने उठा कर थाने लाई, उनके घर के परिजनों ने सड़क को जाम कर बवाल शुरू कर दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्हड़ीया गांव निवासी पंकज कुमार ने गांव के ही चौक पर एक मोबाइल वर्कशॉप दुकान चलाता था जो प्रतिदिन की भांति शनिवार की शाम अपने दुकान को बंद कर घर चला गया।
वहीं कुछ चोरों के द्वारा ताला तोड़कर गोमती में रखें मोबाइल समेत हजारों का सामान चोरों ने ले गए। जब सुबह दुकानदार ने दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है.
इसके बाद तत्काल पुलिस को लिखित आवेदन दिया। आवेदन में कहा गया है कि दुकान से मोबाइल प्रिंटर मशीन होम थिएटर चार्जर बैटरी आदि लगभग 50 हजार के सामान की चोरी कर लिया गया है।
जब दुकान के चोरी की घटना को देखकर वापस लौट रहे थे तो गांव के ही कुछ लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। जिनका नाम भी आवेदन में लिखा गया है। लिखित आवेदन के आधार पर कुल्हड़ियां गांव के कुछ लोगों को पुलिस उठा कर थाने लाई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जिन लोगों को पुलिस ने उठा कर थाने लाई, उनके घर के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया ।
जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस जीप के ऊपर भी रोड़े बाजी किया गया हालांकि पुलिस जाम को छुड़वा दिया और पकड़े गए लोगों से छानबीन की जा रही है।
Source: संजय मल्होत्रा