उत्तर प्रदेश/लखनऊ। यूपी में कल स्कूल कॉलेज खोलने की चर्चा पर विराम लग गया है। प्रदेश सरकार ने कहा है कि विद्यालयों को नहीं खोला जाएगा। इसकी पुष्टि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने खुद की है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यूपी में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है, ऐसे में कॉलेज विद्यालयों को खोलना उचित नहीं होगा। इसके लिए उप- मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा यहां विद्यालय को खोलने पर असमर्थता जताई है।
ज्ञातव्य हो कि केंद्र सरकार अनलॉक 4.0 में 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी। इस गाइडलाइन का पालन करते हुए कई राज्यों ने स्कूल कॉलेज खोलने के लिए तैयार हो चुके हैं। योगी सरकार ने यूपी में कोरोनो में कमी न होने के चलते स्कूलों को बंद रखना ही उचित समझा है. पूर्व में माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई थी कि आंशिक रूप से विद्यालय खोले जा सकते हैं।
उत्तरप्रदेश के निजी विद्यालयों के पहले ही स्कूल खोलने से साफ मना कर दिया था। शिक्षा विभाग के जारी बयान के बाद विद्यालयों को खोलने को लेकर जारी उहापोह समाप्त हो गया है।