अंधाधुंध बिजली कटौती से लोग का जीना हुआ दुश्वार

अंधाधुंध बिजली कटौती से लोग का जीना हुआ दुश्वार

Uttar Pradesh News In Hindi


अलीनगर/चन्दौली : बनौलीखुर्द फिडर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युत कटौती चरम पर है, इस उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. वैसे अंधाधुंध विद्युत कटौती लोगों का जीना दूभर कर दिया है. तो वहीं विभागीय अधिकारी तकनीकी गड़बड़ी बताकर पल्ला झाड़ते नजर आते हैं. 

इन दिनों विद्युत आपूर्ति का आलम यह है कि टुकड़ों में 8 से 10 घंटे ही आपूर्ति हो पा रही है तो वहीं पिछले 3 दिनों से क्षेत्र के कोरी गांव में आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई थी,  जो कि गुरुवार की देर शाम आपूर्ति बहाल हो सकी. 

विद्युत कटौती का आलम यह है कि बिजली आने का समय निर्धारित है नहीं होने से लोगों को दिन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 दिन में किसी तरह राहत मिल जा सकती है लेकिन रात में लोग नींद भर नहीं सो पाते हैं,। इस संदर्भ में क्षेत्र के अमरनाथ सिंह, विपिन मिश्रा, शेखर सिंह, जफर इमाम मनोज कुमार राजकुमार गुप्ता, रामनिवास यादव, सुरेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव आदि ने बताया कि आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण लोगों को तरह तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

 जहां लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जा रही है तो वही रात में नींद पूरी नहीं हो पाने की चकते दिन भर तनाव बना रहता है 

 बताया कि अक्सर तकनीकी गड़बड़ी बताकर विभागीय जेई पल्ला झाड़ लेते हैं विद्युत लाइट आने के बाद भी लो वोल्टेज की समस्या व बार-बार ट्रिप होना आम बात है.

 आरोप लगाया कि आए दिन सरकार द्वारा विद्युत रेट में इजाफा किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है.

 इस संबंध में जेई राजकुमार ने बताया कि इंसुलेटर में गड़बड़ी होने के कारण आपूर्ति बाधित है जल्द ही उसे दुरुस्त कर कर दिया जाएगा.