जंगल की जमीनों पर बसे आदिवासियों के खिलाफ आज भी चला मंझगाई रेंज में अतिक्रमण विरोधी अभियान

जंगल की जमीनों पर बसे आदिवासियों के खिलाफ आज भी चला मंझगाई रेंज में अतिक्रमण विरोधी अभियान

Chandauli News In Hindi

नौगढ़/चन्दौली: जनपद के तहसील नौगढ़ में वन विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण करके बसे लोगों को उजाड़ने का अभियान जोड़ पकड़ता जा रहा है. मंझगाई रेंज में आज कच्चे मकानों को ढहा दिया गया. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ.



 काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ महावीर कौजलगी के निर्देश पर वन विभाग की जमीनों पर झोपड़ी लगाने और प्लांटेशन की झाड़ियों को नष्ट करने के मामले में वन क्षेत्राधिकारी मझगाई इमरान खान ने चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ठठवा गांव के नंदू पुत्र टहलु एवं विनीता पत्नी नंदू को वन क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोरोना टेस्ट कराने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया. 


अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वन विभाग ने 1927 की धारा 26, 1972 की धारा 9/ 5 एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. वन कर्मियों ने प्लांटेशन के अंदर मड़ई लगा रहे लोगों को जहां खदेड़ कर दो दर्जन से अधिक कच्चे मकानों को गिरा दिया, वहीं इस मामले में छह लोगों के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम की धारा 26 में निरुद्ध करते हुए वन अपराध में मुकदमा दर्ज किया है. 

वन क्षेत्राधिकारी रेंज के भैसौड़ा बीट के कंपार्टमेंट नंबर भैंसौडा पांच में वन दरोगा वीरेंद्र पांडे , वन दरोगा विजयी एवं वनरक्षक शिवपाल चौहान , सद्गुरु ,शैलेश वर्मा , सत्येंद्र वर्मा के साथ पहुंचे तो प्राकृतिक पौधों को नष्ट कर रहे लोग जंगल में भागने लगे.

इस दौरान वन कर्मी दौड़ाकर फावड़ा,कुल्हाड़ी के साथ एक महिला और पुरुष को को पकड़ कर रेंज कार्यालय ले आए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में कोरोना का टेस्ट कराने के बाद उन्हें जेल भेज दिया.

 Source: अशोक कुमार जायसवाल