मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल से लेकर डीएम तक लगी गुहार तब भी नहीं बदली मझगांवा- शमसेरपुर मुख्य मार्ग की तस्वीर

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल से लेकर डीएम तक लगी गुहार तब भी नहीं बदली मझगांवा- शमसेरपुर मुख्य मार्ग की तस्वीर

●Chandauli News In Hindi

नौगढ़ /चन्दौली: मझगांवा शमसेरपुर मुख्य मार्ग पर जगह- जगह गड्ढा हो जाने से गांव के लोगों की जान सांसत में है.इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सुनवाई पोर्टल, जनप्रतिनिधियों, लोक निर्माण विभाग के साथ समाधान दिवस में डीएम की गई ,बावजूद इस सड़क की तस्वीर अभी नहीं बदल पाई. यही है चन्दौली जनपद में विकास का सच.


इस मुख्य मार्ग से 17 गांव के लोगों का आना जाना होता है. बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से बरसात में जगह-जगह गिट्टियां उखड़ चुकी हैं. जिससे आए दिन दुर्घटना भी हो रही है.

 गांव के लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग तथा मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी किया गया है लेकिन फिर भी विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही रोड की मरम्मत करा रहा है.

 शिकायत के बाद भी सड़क का मरम्मत न होने से गांव के लोगों ने बताया कि दो वर्षों से लगातार हम लोग शिकायतें ही करते आ रहे हैं लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. माह जनवरी के संपूर्ण समाधान दिवस में नौगढ़ आए  जिलाधिकारी को भी मुख्य मार्ग के मरम्मत को लेकर शिकायत किया गया लेकिन छह माह बीतने के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया. जिससे 17 गांव के लोगों को आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

 ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल मझगावा-शमसेरपुर मुख्य मार्ग की मरम्मत कराने का अनुरोध किया है.

Source: अशोक कुमार जायसवाल