●Lucknow News In Hindi
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के तीतरों क्षेत्र के झडवन के पास सड़क दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई और आधा दर्जन बुरी तरह से घायल हो गये।
सहारनपुर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के तीतरों क्षेत्र के झडवन के पास सड़क दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई और आधा दर्जन बुरी तरह से घायल हो गये। ये मजदूर ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए जा रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर के रहने वाले मजदूर एक ट्रक पर सवार होकर ईट भट्टा पर काम करने जा रहे थे तभी आज तड़के पीछे से अट्ठारह टायरों से लदी ट्रक ने आगे आगे जा रही जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे मौके पर ही तीन मजदूर की मौत हो गई और एक अस्पताल ने दम तोड़ दिया।अभी छह मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Source: pnp व अन्य