●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/चन्दौली: अलीनगर थाना परिसर में शनिवार को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में चोरी करते हुए एक टैंकर बरामद करने की पुलिस गुड़ वर्क को सीओ सदर ने पत्रकार वार्ता करके बताया, हालांकि इसमें चालक उस समय फरार हो गया था, बाद पुलिस ने अलीनगर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.
टैंकर तेल चोर अपराधी की जानकारी देती पुलिस अधिकारी
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हमराहियों के साथ अपराधियों के विरुद्ध व तेल माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर चेकिंग के दौरान महेवा नेशनल हाईवे पुलिया के नीचे एक टैंकर खड़ा दिखाई दिया.
जिसको देखकर चेक किया गया तो चालक सुनील कुमार दुबे पुत्र जगदीश प्रसाद दुबे ग्राम लखमापुर कोतवाली देहात मिर्जापुर टैंकर का सील तोड़कर डीजल चोरी कर रहा था.
जहाँ से दो प्लास्टिक की बोतल में 20- 20 लीटर डीजल, तीन प्लास्टिक की खाली बाल्टी, तेल निकालने की पाइप सहित अन्य सामग्री बरामद हुआ.
उस समय चालक मौका पाकर भागने में सफल रहा, जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर शनिवार को सकलडीहा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार करने वालों टीम में अशोक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक दीपक कुमार पाल, योगेंद्र सिंह यादव,दीपक पाल,रामनरेश सोनकर, अखिलेश पटेल ,धर्मेंद्र यादव आदि शामिल है.
Source: रविन्द्र यादव