●Chandauli News In Hindi
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
शहाबगंज/चन्दौली: थाना क्षेत्र के अमाव गांव में बीती देर रात चोरों ने एक बुलेरो पर हाथ साफ कर दिया. इस चोरी की घटना से क्षेत्र में चोरों की दहशत बढ़ गई है.
इस मामले में गाड़ी मालिक ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है.
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अमाव गांव में कैलाश जायसवाल घर के बाहर गलियारे में अपनी बोलोरो खड़ा किये हुए थे, जब रात्रि में वे देखे तो गाड़ी गायब थी. जिससे परिजन परेशान हो गए. गाड़ी मालिक की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. तत्काल खोजबीन की गई मगर कहीं भी गाड़ी का पता नहीं चला.
खबर है कि पूर्व में भी स्थानीय थाना क्षेत्र में कई बाईंक, मोटरसाइकिल व गाड़ियों की चोरी हो चुकी है, मगर अभी पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर पायी है. थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों मे दहशत व्याप्त है
source: रविन्द्र यादव
-