●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/चन्दौली: आज सुबह कुछ देर के लिए तेज चमक के साथ हुई बारिश ने जनपद में कहर बरपाया है. खबर है कि आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए.
सकलडीहा के हरिहरपुर में महिलाओं के झुलसने व सदर तहसील के जसौली गांव में दो की मौत हो गई है और दोनों जगहों पर आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.
इनमें महिलाएं शामिल हैं. सभी को जिला व स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां हालत नाजुक बताई जा रही है.
मृत युवक:
1.राजन (22 वर्ष)
2.काजू (19 वर्ष),यह युवक अपने ननिहाल जसौली आया हुआ था.
झुलसे: अरुण (19 वर्ष) व दूसरा गोविंद (16 वर्ष).
जानकारी के मुताबिक एक घटना सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में घटी है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलस गईं. उन्हें आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को CHC में कराया भर्ती कराया गया है.
जिनमें एक की हालत ज्यादा खराब है, उसे CHC सकलडीहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दूसरी घटना जिला मुख्यालय के पास जसौली गांव की है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की जान चली गई है और दो बुरी तरह झुलस गए हैं. यहां एक साथ दो
युवकों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है. यह घटना सदर कोतवाली के पास जसौली गांव घटित हुई.
खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई थी.