●Bihar News In Hindi
बिहार/दुर्गावती (कैमूर): स्थानीय बाजार के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तरी फोरलेन सड़क पर ट्रक से टकराई ब्रेजा कार उसमें सवार बाल-बाल बच गए.
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जा पहुंची. ट्रक एवं ब्रेजा कार को हिरासत में लेते हुए थाने ले गई.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव गांव निवासी तारकेश्वर सिंह के पुत्र 35 वर्षीय चंदन सिंह ने अपने ब्रेजा कार संख्या जे एच 02 ए डब्लू 9600 से परिवार को लेकर मोहनिया की तरफ जा रहे थे कि दुर्गावती बाजार के समीप मोबाइल से बात करने की लापरवाही में ब्रेजा कार ट्रक से जा टकराई और कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि सभी लोग बाल-बाल बच गए.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक चालक का कोई गलती नहीं दिखाई दिया. जबकि पूरी तरह से गलती ब्रेजा कार चलाने वाले चालक चंदन सिंह की बताई जा रही है जो अपने मोबाइल से बात करने के दौरान यह घटना घटी है.
इस दौरान उनकी गाड़ी ट्रक के आगे जा पहुंची, जिससे क्षतिग्रस्त हो गई.
जबकि ट्रक ड्राइवर ने कमाल दिखाया और कार को बचाने का भरपूर प्रयास किया और अपने ट्रक को साइड में करने हुए डिवाइडर से जा टकराया. जिससे ट्रक का भी अगला हिस्सा टूट गया है.
source: sanjay malhotra