दुर्गावती में साइकिल और बाइक में जबरदस्त टक्कर दोनों चालाक बुरी तरह घायल, हालत नाजुक वाराणसी रेफर

दुर्गावती में साइकिल और बाइक में जबरदस्त टक्कर दोनों चालाक बुरी तरह घायल, हालत नाजुक वाराणसी रेफर

 Bihar News In Hindi

दुर्घटना में हालत नाजुक, फोटो: pnp 

बिहार/दुर्गावती (कैमूर):
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारनपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर बाइक और साइकिल में जोरदार टक्कर होने से दोनों चालक बुरी तरह घायल हो गए.

 थाना प्रभारी ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया 

इस मौके पर पहुंचे दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने घायलों को अपने गाड़ी में लोड कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया, जहां घायलों की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी  ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

 

 युवक घायलावस्था में फोटो-pnp

उक्त घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली कि परिजनों में कोहराम मच गया और आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजनों को पहुंचते ही सरकारी एंबुलेंस के द्वारा घायलों को वाराणसी के लिए भेज दिया गया. 

 हालत नाजुक, वाराणासी रेफर

 दुर्गावती रेलवे स्टेशन बाजार निवासी नंदलाल यादव के पुत्र बाइक चालक गुड्डू यादव दुर्गावती बाजार से अपने घर जा रहा था कि अचानक साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. 

वहीं साइकिल सवार रामजी बिंद के पुत्र दीपक बिंद दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत सहारनपुर निवासी बताया गया है. देर शाम तक दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वाराणासी रेफर कर दिया गया.

Source: संजय मल्होत्र