दुर्गावती: वीडियो कांफ्रेंसिंग से जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने किया डोरमेटरी भवन का हुआ उदघाटन

दुर्गावती: वीडियो कांफ्रेंसिंग से जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने किया डोरमेटरी भवन का हुआ उदघाटन

 Bihar News In Hindi


बिहार/दुर्गावती (कैमूर): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा स्थित जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन के बगल में नवनिर्मित डोरमेटरी भवन का उद्घाटन शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने किया. 

 उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बाजार के अग्रणी व्यवसायी बिहारी प्रसाद साह व भाजपा के जिला मंत्री देव मूरत पांडेय  रहे. समारोह के दौरान विभाग द्वारा जल संरक्षण के महत्वपूर्ण विषय पर एक परिचर्चा हुई जिसमें विभाग के अफसर व किसानों ने अपनी बातें रखी. 


जल संसाधन विभाग के सिंचाई प्रमंडल भभुआ के कार्यपालक अभियंता डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि हरित क्रांति एक महान घटना रही है. इसने देश को भुखमरी से उबारा व अनाज के मामले में देश को आत्म निर्भर किया. हरित क्रांति का सारा दारोमदार जल पर टिका हुआ है. 

इन्होंने किसानों को आह्वाहन करते हुए कहा कि किसान को खेत व पर्यावरण  का हितैषी बनना होगा.हरित क्रांति ने उर्वर मिट्टी की सेहत बिगाड़ी है किसानों ने भी जल सरंक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए. 

मौके पर विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार प्रसाद सिंह कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार बैकुंठ यादव गणेश गुप्ता शिक्षक छोटेलाल जायसवाल राजकुमार गुप्ता शंकर सिंह  सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे.

Source: sanjay mslhotra

Tags