●Chandauli News In Hindi
चंदौली: जनपद में सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने के एवज में स्टाप नर्स एएनएम खूब पैसा वसूलती हैं.
वसूले गए पैसे के बंटवारे को लेकर स्टाफ नर्स आपस में भिड़ भी जाती हैं और इनके बीच मामला गाली-गलौज व मारपीट में तक बदल जाता है.
मगर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी को इससे क्या मतलब 'वर मरे या कन्या दक्षिणा से काम' के ढर्रे पर चल रहे हैं.
सूत्रों की बातें सच मानें तो कुछ ऐसी ही कहानी जनपद के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामने आई है.
खबर है कि इस तरह की घटना में शोर-शराबा सुन मरीजों व तीमारदारों की काफी भीड़ जुट गई थी. भीड़ से पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
आलम यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में प्रसव के नाम पर दो से तीन हजार रुपये की वसूली की कहानी बताई जा रही है. इसी पैसे के बंटवारे को लेकर यहां एएनएम स्टाप नर्स आपस में हर रोज बवाल करती हैं.
नर्स द्वारा मेडिकल स्टोर से दवा, इंजेक्शन मंगाने व पैथालाॅजी से जांच करवाना भी चर्चाओं में है. यह मामला प्रकाश में आते ही रफा-दफा करवाने में यहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी जुट गए है.
जब मामले की सही जानकारी के बाबत यहां के चिकित्सा प्रभारी से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई.
सूत्रों का कहना है कि सीएमओ चन्दौली ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और जांच कराकर कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं.