नाली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन घायल, धीना थाने में मुकदमा दर्ज

नाली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन घायल, धीना थाने में मुकदमा दर्ज

 ●Purvanchal News In Hindi


धीना(चन्दौली): 
थाना क्षेत्र के इमिलिया ग्राम सभा के बरडीहा गांव में नाली के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. 

घायल बिंदु गुप्ता के तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई पूरी किया. 

पुलिस ने घायल मिथिलेश गुप्ता, संदीप गुप्ता का प्राथमिक इलाज सैयदराजा अस्पताल में कराया.

 महिला बिंदु गुप्ता की हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल भर्ती किया किया. पुलिस ने आरोपी विक्की यादव व अनन्त यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही मुख्य आरोपी रजिंदर यादव की तलाश की जा रही है. इमिलिया ग्राम सभा की बरडीहा गांव निवासी मिथिलेश गुप्ता रविवार की देर शाम अपने घर के सामने बैठे हुए थे. 

तभी नाली के विवाद को लेकर पड़ोसी रजिंदर यादव से विवाद हो गया. रजिंदर यादव,विक्की गुप्ता, अनन्त यादव लाठी डंडे से लैस होकर मिथिलेश गुप्ता को मारने पीटने लगे. 

इस पर जान बचाने के लिए मिथिलेश गुप्ता दुकान में घुस गए. बावजूद आरोपी दूसरे पक्ष के 38 वर्षीय मिथिलेश गुप्ता, 35 वर्षीय पत्नी बिंदु गुप्ता व 18 वर्षीय पुत्र संदीप यादव को दुकान में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया. 

घायल बिंदु गुप्ता के तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही तीसरे मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. 

इस सम्बंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने कहा कि पीड़ित पक्ष के तहरीर पर तीन आरोपियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. 

 Source: रविन्द्र यादव