●Chandauli Newe In Hindi
अश्वनी सिंह का उपजिलाधिकारी के पद पर चयन, फ़ोटो-
●पूरे जनपद चन्दौली का किया नाम रोशन, सेलेक्शन को दिए मां-बाप व गुरुजन को श्रेय
पूर्वांचल/ चन्दौली: सकलडीहा विकासखंड के सदलपुरा गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र अश्वनी सिंह 2018 में उप-जिलाधिकारी पद पर चयनित हुए हैं.
"होनहार बिरवान के होत चिकने पात" की कहावत को चरितार्थ करते जनपद के सदलपुरा गांव निवासी अश्वनी सिंह ने अपने गांव ही नहीं पूरे जनपद का नाम रोशन किया है."
बचपन से ही प्रतिभा के धनी का हाई स्कूल यूपी बोर्ड से 78% व इंटरमीडिएट में 90% लाकर पूरे प्रदेश में छठवीं रैंक हासिल किए थे, तत्पश्चात बीटेक करने के बाद 4 वर्ष तक भारत पेट्रोलियम में सेवा देने के बाद नौकरी छोड़कर तैयारी करने लगे.
हालांकि कुछ ही दिनों बाद कई और विभागों में नौकरी में सफलता हासिल की लेकिन उसकी सेवा देना उचित नहीं समझा.
" अश्वनी सिंह बताते हैं कि तीन बार आईएएस के परीक्षा में बैठने के बाद भी कुछ नंबरों से सफलता से पीछे रह गए. तत्पश्चात इरडा में सहायक शाखा प्रबंधक के रूप में 2019 में सेवा देना प्रारंभ किया. 2018 के पीसीएस का रिजल्ट में 10 वीं रैंक आने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं रहा गया. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं."
Source: विशाल पटेल/रविन्द्र यादव