●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/अलीनगर(चन्दौली): ताराजीवनपुर चौकी क्षेत्र के तारापुर निवासी अरुण प्रकाश श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित हजारों रुपए मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए.
इसकी जानकारी होते ही भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी.क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी अरुण प्रकाश श्रीवास्तव पिछले दो महीने से घर का ताला बंद कर वाराणसी में रह कर अपना इलाज करा रहे थे. घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रह रहा था.
इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर की चारदीवारी फादकर अंदर घुसने के बाद घर का दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें बक्सा में रखें 10,000 नकदी ,मंगलसूत्र, पायल ,मोबाइल सहित इनवर्टर सेट के साथ ही पांच कुंतल गेहूं पर भी आसानी से हाथ साफ कर दिया.
इन्होंने परिवार के साथ गुरुवार को घर पहुंचे तो बाहर का ताला खोलकर अंदर गुस्सा तो सामान बिखरने के साथ गायब मिले.
जिसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर छानबीन में जुट गई. यही नहीं कुछ महीने पूर्व कोरी गांव में एक ही रात आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों रुपए मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया था.
जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया, लोगों की मानें तो गश्त नहीं होने के कारण चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है. जिसके कारण आए दिन छोटी मोटी चोरियों को चोर अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं.
Source: भूपेंद्र कुमार