समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप के आरोपी भाजपा नेता के लगाए पोस्टर ,मुकदमा दर्ज
Harvansh Patel9/27/2020 04:05:00 pm
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप के आरोपी और भगोड़े भाजपा नेता डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी का चौराहों पर पोस्टर चस्पा कर पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।
उत्तर प्रदेश/प्रयागराज। यहां रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप के आरोपी और भगोड़े भाजपा नेता डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी का चौराहों पर पोस्टर चस्पा कर पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।
यही नहीं स्थानीय पुलिस के सामने ही सपा के कार्यकर्ताओं ने आरोपी भाजपा नेता के पोस्टर चस्पा किये और कहा की हम लोग तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आदेश का पालन कर रहे हैं।
जिसमें उन्होंने महिलाओं के साथ किये जा रहे अपराधों से जुड़े आरोपियों के पोस्टर सार्वजानिक जगहों पर लगाने के लिए कहा है। हालांकि, इस मामले में सिविल लाइन थाने में सपा नेता संदीप यादव समेत छह अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की की गई है। पुलिस ने सुभाष चौराहे पर लगे पोस्टरों को हटा दिया है.
जानकारी के अनुसार, मामला साल भर पुराना है। प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में अब जाकर आरोपी बीजेपी नेता और डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा का मेडिकल करा दिया है। हालांकि, नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक रसूखदार बीजेपी नेता और आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया है. आरोपी बीजेपी नेता ने खुद को बेगुनाह बताते हुए इसे सियासी साजिश करार दिया है।