आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत दूसरे की अस्पताल में नाजुक हालत

आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत दूसरे की अस्पताल में नाजुक हालत

 Chandauli News In Hindi


चंदौली: जनपद के सदर तहसील के हिनौता गांव में घर के बाहर खेल रहे दो किशोरों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई और एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. 

आज चन्दौली सदर तहसील के हिनौता गांव में घर के बाहर खेल रहे दो किशोर अर्जुन (15) व भूषण (17) पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए. इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. आनन- फानन में परिजन उठाकर जिला अस्पताल ले गए.

 जहां इलाज के दौरान अर्जुन ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

 घटना की खबर लगते ही सदर एसडीएम विजय नारायण मौके पर पहुंचे और मृत बालक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार लाख दिलाने का आश्वासन दिया. 

बताते हैं कि जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.