●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/चन्दौली: अलीनगर स्थित कैंप कार्यालय इंडियन आयल डिपो अलीनगर में टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी पूरी जानकारी अधिकारियों द्वारा नहीं देने पर रोष पर शनिवार को टैंकर यूनियन की बैठक आयोजित की गई.
इसमें इंडियन आयल डिपो अलीनगर में टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी पूरी जानकारी अधिकारियों द्वारा नहीं देने पर रोष व्यक्त किया गया.
इंडियन ऑयल डिपो अलीनगर में 22 अगस्त को टेंडर डाल दिया गया, जबकि 24 अगस्त को टेंडर खोल दिया गया.
जिसमें 86 ट्रांसपोर्टर भाग लिए, लेकिन अधिकारियों द्वारा अभी तक ट्रांसपोर्टरों को यह जानकारी दी गई कि एल वन, एल टू, एल थ्री कैटेगरी में किन-किन ट्रांसपोर्टरों को शामिल किया गया है और कितनी गाड़ियां लगाई गई है ,कितनी क्षमता की.
ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि इंडियन आयल डिपो के मनमानी रवैया के कारण ट्रांसपोर्टरों को बताया नहीं जा रहा है. जबकि टेंडर खोलने के चंद दिनों में ही सब बात सामने आ जानी चाहिए.
चेताया कि अगर इसमें हीला हवाली की गई तो ट्रांसपोर्ट हड़ताल करने को मजबूर होंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य टर्मिनल प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया दिल्ली से की जा रही है.
टेंडर खुलने तुरंत बाद ही नहीं पता चल चल जाता है. दिल्ली या लखनऊ के सक्षम अधिकारी का नंबर मांगने पर यह एलाउ नहीं होने की बात कह कर टाल दिए.
बैठक में टैंकर यूनियन के उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन ,मोहम्मद जमील खान, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शाहिद खान, मोहम्मद रुस्तम सिद्धकी,जवाहिर यादव, अजय कुमार, विजय यादव, संजय चौहान, प्रकाश चौहान, रिजवान, सुहेल, इश्तेहार उर्फ कल्लू भाई, आदि ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रविन्द्र यादव