कल आएंगे चन्दौली में योगी के राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल

कल आएंगे चन्दौली में योगी के राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल

 

●Chandauli News In Hindi

राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल, फोटो फ़ाइल

चंदौली: योगी सरकार के राज्यमंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग उ0प्र0 रमाशंकर सिंह पटेल का कल रविवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. उनका आगमन अपराह्न 12:00 बजे होगा , ततपश्चात अग्रवाल धर्मशाला दीनदयाल नगर चन्दौली में पार्टी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

फिर पूर्वाह्न 02:00 बजे कलेक्ट्रेट चन्दौली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी. इसके बाद वह तीन बजे ग्राम-रामपुर कला थाना- चकिया (चंदौली) राजेश पटेल (अध्यापक) के शोक संतृप्त परिवार से भेंट करेंगे.