●Bihar News In Hindi
बिहार/दुर्गावती (कैमूर): पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सह राष्ट्रीय मिशन कलाकार किशोर कुमार पगला का बिहार में आगमन होते ही दुर्गावती के क्षेत्रवासियों ने स्थानीय बाजार में धूमधाम से स्वागत किया.
बता दें कि अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन कैमूर महासचिव सरोज कुमार के पिता बब्बन राम का देहांत हो गया है.
जिनका आगामी 8 सितंबर 2020 को परीनिर्माण दिवस मनाया जाना है. उक्त परीनिर्माण दिवस में शरीक होने के लिए मऊ गाजीपुर से चलकर पहुंचे राष्ट्रीय कलाकार सह पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश किशोर कुमार पगला जी के आगमन पर रविदासिया धर्म संगठन व बसपा के दर्जनों पदाधिकारी दुर्गावती बाजार में भव्य स्वागत किया.
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन महासचिव सरोज कुमार जी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आगामी 8 सितंबर को जिला ही नहीं पूरे बिहार व उत्तर प्रदेश राज्य से चलकर संगठन पदाधिकारी एवं बसपा के सैकड़ों मानिंद पदाधिकारी पहुंचेंगे. जहां राष्ट्रीय मिशन कलाकार अपने गीत के माध्यम से सबको संबोधन करेंगे.
रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा