●Chandauli News In Hindi
● जनपद के मुगलसराय सरेसर खाद रैक प्वाइंट में 1333 मैट्रिक टन यूरिया की पहुंची खेप
पूर्वांचल/चन्दौली: पिछले एक पखवारे से यूरिया खादके लिए परेशान किसानों की मुसीबत कम होने होने लगी है. बीते गुरुवार को जनपद को सरेसर खाद रैक प्वाइंट में 1333 मैट्रिक टन यूरिया की खेप पहुंची.
किसानों की मांग को देखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर यूरिया को रैक से सीधे समितियों पर भेजने का काम शुरू हो गया.
शनिवार को खाद लेने के लिए संघती साधन सहकारी समिति पर किसानों की भीड़ उमड़ी. इस समय धान की फसल के लिए खाद की आवश्यकता है. सहकारी समितियों पर खाद न
होने के कारण किसानों परेशान थे. पिछले एक पखवारे से जिले के किसी भी सहकारी समिति पर यूरिया नहीं होने के कारण किसानॉन के बीच हाहाकार मचा हुआ था.
इस कमी का फायद प्राइवेट दुकानदार भी उठा रहे थे. अधिकांश इलाकों में कालाबाजारी दर पर यूरिया मिलने से किसान परेशान थे. मजबूरीवश किसान निजी दुकानदारों के यहां से खाद खरीदने को विवश थे.
जिले में यूरिया की खेप पहुंची तो किसानों ने राहत की सांस ली. अधिकांश इलाकों में यूरिया के लिए किसान परेशान हैं, इसको देखते हुए यूरिया को सीधे सहकारी समितियों को भेजवाया जा रहा है. समितियों पर खाद लेने के लिए सुबह ही किसानों की भीड़ लगने लग रही है. किसानों को आवश्यकता के अनुसार खाद दिया जा रहा है.
किसानों ने बताया कि अगर समय से खाद नहीं मिलती तो फसल के नुकसान होने का डर सता रहा था. अब खाद मिलने से राहत मिली है. उम्मीद है कि पैदावार अच्छी होगी.
रिपोर्ट :भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली