●Chandauli News In Hindi
इस मनोनय के बाद गुरुवार को गांव में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया.
स्वागत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसका बखूबी ईमानदारीपूर्वक संगठन के लिए काम करूंगा.
इसके साथ ही कहा कि पिछड़े दबे कुचले लोगों की आवाज बुलंद करने का काम किसी ने किया है तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया है
इन्होंने अपने शासनकाल में बेरोजगारों को रोजगार, नौकरी, शिक्षा को बढ़ावा देना ,किसानों को समय से खाद बीज पानी, मेडिकल कॉलेज ,सड़क जैसी तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं को देकर प्रदेश को उन्नति की ओर ले जाने का काम किया था.
लेकिन आज भाजपा की सरकार सत्ता में आते ही देश को गर्त की ओर ले जाने का काम कर रही है. जिसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हम लोग आगे आने का काम कर रहे हैं.
इस मौके पर ग्राम प्रधान विक्की यादव, संतोष यादव, विकास ,निरंजन यादव ,संतोष गोंड, राहुल शर्मा, सुरेश गोंड, पन्नालाल गोंड ,अशोक गोंड, नंदू यादव, मनीष गोंड आदि शामिल रहे.
Source: भूपेंद्र कुमार