●Chandauli News In Hindi
नौगढ़/चन्दौली: जयमोहनी रेंज के अंतर्गत चकरुवा् बीट में 2016 के कैंपा योजना से लगाए गए प्लांटेशन के अंदर मडई लगा रहे लोगों को खदेड़ दिया कब्जा करने वाले लोग प्लांटेशन को नष्ट करके जमीन जोत कोड़ किए और नुकसान पहुंचाया.
हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित 17 और 28 के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नदीम अहमद के नेतृत्व में वन दरोगा रामचरित्र ,वन दरोगा ओंकार शुक्ला, वनरक्षक आदित्य सिंह, दीपक ,राजाराम पाल ,कुमारी रूचि पटेल और अनीता यादव को साथ लेकर मौके पर पहुंचे.
कब्जा कर रहे लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर वहां से हटाया गया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है अब चारों तरफ जेसीबी से सुरक्षा खाई खुदवाकर प्लांटेशन कराया जाएगा । बेदखली कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार करके अधिकारियों को भेजी जा रही है.
Source: अशोक कुमार जायसवाल