●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/ सैयदराजा (चन्दौली): पुलिस सक्रियता रंग ल रही है, बुधवार की रात पुलिस ने नौबतपुर में एक स्कार्पियो द्वारा बिहार में तस्करी के जरिये ले जाया जार रही लाखों रुपये की शराब को पकड़ लिया. जबकि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हो गए.
सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल राजेश राय, हेड कां. शिवजोर, कां. राजेश यादव व कां. सत्यलोक चौहान के साथ थाना क्षेत्र के नौबतपुर बार्डर के समीप एनएच दो पर रात्रि में गश्त कर रहे थे.
तभी मुखबिर ने प्राप्त सूचना दी कि एक शराब तस्कर बिहार जाने वाले हैं तभी पुलिस ने वाहनों की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गई. इस दौरान पुलिस चेकिंग प्वाइंट से कुछ दूर झारखंड प्रान्त की नम्बर प्लेट लगी एक सफेद रंग की स्कार्पियो संख्या JH 09E 5735 संदिग्ध रूप से आकर रुक गयी.
पुलिस जब तक वाहन के पास पहुंचती उसके पहले ही वाहन को छोड़ कर बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए इस दौरान पुलिस द्वारा जब वाहन की तलाशी ली गयी तो अंदर 34 पेटी ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब 200ML कुल 1632 शीशी बरामद हुआ.
जिसकी कीमत लगभग दो लाख पचास हजार रुपये आंकी गयी है. पुलिस बरामद शराब को वाहन सहित थाने ले आई.
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि तस्कर द्वारा बरामद शराब को अवैध तरीके से तस्करी के जरिये बिहार में बेचने के लिए ले जाने की फिराक में थे, परंतु पुलिस को देखकर बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए.
जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस ने अज्ञात शराब तस्कर व फर्द बरामदगी के अनुसार थाने में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है.
Source : रविन्द्र यादव