बालीबाल प्रतियोगिया में जनौली को हराकर फेसुडा ने ट्राफी पर किया कब्जा

बालीबाल प्रतियोगिया में जनौली को हराकर फेसुडा ने ट्राफी पर किया कब्जा

Chandauli News In Hindi

 ●विजेता टीम को ट्राफी देकर पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने किया सम्मानित


पूर्वांचल/ धीना (चन्दौली): 
महादेव स्पोर्टिंग क्लब रैथा के तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय बालीबाल प्रतियोगिता का समापन बुधवार की देर शाम सम्पन्न हुआ. फाइनल मैच में फेसुडा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जनौली को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. 

मुख्य अतिथि पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया.

रैथा गांव आयोजित क्षेत्रीय बालीबाल प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया था. इसमें रैथा ए, रैथा बी, जनौली, सेहुका, बहेरी, सैयदराजा, एवती, दिघवत, रमरेपुर, धीना, नई बाजार, पिपरी, डिघ्घी, सिसौड़ा आदि टीम शामिल रहे. प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में जनौली ने 19-15,15-12 अंक बनाकर नौबतपुर की टीम को हराया वही फेसुडा ने 15-17, 15-3, 15-8 अंक बनाकर फाइनल में जगह बनाया. फाइनल मैच फेसुडा व जनौली के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में फेसुडा कई टीम से जालिम व जनौली की टीम से तारीफ ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. 

वहीं फेसुडा ने 25-20, 25-21,24-20 अंक बनाकर जनौली को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया. 

मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि खिलाड़ियों को हार की कमियों को खोजकर दुगने जोश से आगे बढ़ने की जरूरत है. 

विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि प्रतियोगिता से खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा को निखारने के मौका मिल जाता है. 


रेफरी की भूमिका धर्मेंद्र सिंह व चन्द्रधर प्रसाद व कमेंट्री की भूमिका सतीश पांडेय ने निभाई.

इस मौके पर अवधेश राय, अरविंद उपाध्याय, विपिन राय, अखिलेश सिंह, गुड्डु सिंह, भरत कुमार, सोनू सिंह, अनिल राय, चंद्रभान राय, सिंटू सिंह, श्रीनिवास राय, सुनील यादव, रामप्रवेश आदि रहे. 

Source: रविन्द्र यादव

Tags