●गांधीनगर पार्क में सपाइयों ने उनकी जयंती पर याद कर दी श्रद्धांजलि

इलिया/चन्दौली। गांधीनगर गांव स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह पार्क में उनके जयंती के अवसर पर सोमवार को पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विधायक प्रभु नारायण यादव सपा युवा नेता अमर सिंह गोड़ सहित समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने उनके आदम प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि भगत सिंह देश के आजादी की खातिर अपने प्राणों की परवाह किये बगैर अंग्रेजों से अंतिम दम तक लड़ा, तथा अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए। आज गांधीनगर के भगत सिंह पार्क में जिस तरह से घास फूस उगे हुए हैं, उसका देखभाल तथा रखवाली करने वाला कोई नहीं है।
वह अंग्रेजों के जमाने को याद दिलाता है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद पार्क के सुंदरीकरण कराये जाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ा जाएगा।
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भगत सिंह एक वैचारिक क्रांति के मसीहा थे। जिनके स्मृतियों को सजोने के लिए सपा की सरकार आने पर जितना हो सकेगा प्रयास करके पूरा करा दिया जाएगा इस दौरान
चकिया विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, अमर सिंह गोंड, सेक्टर प्रभारी मनोज कुमार यादव राम सहारे यादव, राजनाथ यादव, रामबरन निषाद, रमाकांत यादव पूर्व प्रधान रामपुर, दयाशंकर मौर्य, पंकज कुमार ,बुल्लू खरवार , कमालुद्दीन, कृष्णा सिंह, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source- उमाशंकर मौर्य