सांसद व विधायक का पुतला दहन कर जताई नाराजगी, आंदोलन को तेज करने का लिया गया निर्णय

सांसद व विधायक का पुतला दहन कर जताई नाराजगी, आंदोलन को तेज करने का लिया गया निर्णय

●Purvanchal News In Hindi

भारतीय किसान यूनियन(भानू)के तत्वावधान में असना टेल तक पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना रविवार को तेज हो गया। किसानों ने सांसद व विधायक का पुतला दहन कर नाराजगी जताई.



धीना/चन्दौली: भारतीय किसान यूनियन(भानू)के तत्वावधान में असना टेल तक पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना रविवार को तेज हो गया। किसानों ने सांसद व विधायक का पुतला दहन कर जताई नाराजग जताई.

 धरना में शामिल रविंद सिंह मुन्ना की तबियत खराब होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ड़ा0 रितेश कुमार के निर्देश पर बरहनी चिकित्सको की टीम सूर्यभान सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवा दिया। 

किसानों ने चेताया कि जब तक असना टेल तक पानी नहीं पहुंच जाता है तब तक धरना जारी रहेगा। 

भाकियू मण्डल अध्यक्ष(भानु) संत विलास सिंह ने कहा कि किसान किसी के हाथ की कठपुतली नहीं है।किसानों को आंदोलन कर अपना हक लेना अच्छी तरह से आता है।

सिचाई विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि किसानों को पानी के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है।

बाबजूद किसानों की समस्याओं को दूर करना का काम नहीं किया जा रहा है।इससे किसान खेती को लेकर तमाम दिक्कतों का सामना कर रहा है।

धरना में मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव, संत विलास सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह,अरुण सिंह, उदय नारायण सिंह,रविंद सिंह मुन्ना, प्रेमशंकर सिंह, श्यामबिहारी चौबे,मुन्नी बिंद, खुनखुन, रमाशंकर यादव आदि रहे।अध्यक्षता सुमंत सिंह अन्ना व संचालन धर्मेंद्र प्रताप ने किया। 

source:रविन्द्र यादव